Posts

Showing posts from April, 2016

स्वप्नदोष(कारण,लक्षण,घरेलू चिकित्सा)

Image
परिचयः-                स्वप्नदोष किसे कहते है? रात को सोते समय सपने में वीर्य का निकल जाना ही स्वप्नदोष कहलाता है। स्वप्नदोष को हम नाइटफाल, नाइट डिस्चार्ज या नाकटरनल एमिशन तथा फारसी में हम इसे एहतलाम कहते हैं। जो युवक बचपन में अपने हाथों से वीर्य को निकालते हैं, जिन्हें रात के समय में गंदे-गंदे अश्लील स्वप्न आते हैं। युवावस्था के समय जब  सेक्स अंग   पूरी तरह से तैयार होकर वे अपना कार्य करना शुरू कर देते हैं तो सेक्स ग्रंथियां रस छोड़ने लगती हैं। जब अण्डकोष के अंदर जरूरत से ज्यादा स्राव एकत्र हो जाता है तो वह स्वप्नदोष के द्वारा  लिंग  के माध्यम से बाहर निकल जाता है। इस तरह से स्वप्न के अंदर वीर्य का निकलना स्वप्नदोष कहलाता है। अगर आप जागी हुई   मुद्रा  में हो और आपका वीर्य निकल जाता है तो उसे हम स्वप्नदोष नहीं कह सकते हैं।   जब किसी युवक को पहली बार स्वप्नदोष हो जाता है तो वह बहुत अधिक घब रा  जाता है। उसके  दिमाग में तरह-तरह के विचार पैदा होते हैं कि नाइटफाल की वजह से उसकी सेक्स करने की क्षमता में कहीं कोई कमी तो नहीं आ जाएगी या उसे कोई भंयकर बीमारी तो नहीं लग गई है?  काफी युवक इस रोग